राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास उस जगह की जांच कर रही है जहां कल एक संदिग्ध बम विस्फोट की सूचना मिली थी। बता दें कि श्री हरिमंदिर साहिब से 800 मीटर की दूरी पर 24 घंटे के भीतर हुए दो धमाकों के बाद हेरिटेज स्ट्रीट के दुकानदार और व्यापारी खौफजदा है। इतना ही नहीं पर्यटकों में भी काफी खौफ देखने को मिल रहा है।
Published: undefined
बता दें कि स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में सोमवार सुबह फिर से धमाका हुआ था। हैरानी वाली बात यह थी कि सोमवार को विस्फोट उसी स्थान पर हुआ था जहां एक दिन पहले रविवार को धमाका हुआ था। सोमवार सुबह होने के कारण इस धमाके से कोई हताहत नहीं हुआ है। जबकि शनिवार- रविवार के बीच रात में हुए धमाके की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए थे।
Published: undefined
विस्फोट के प्रभाव से आसपास की इमारतों की खिड़की के शीशे के उड़ने और टूटने की खबर सामने आई थीं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा था, 'घटनाओं के तथ्यों की जांच की जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह है। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्ट या वीडियो शेयर करने से पहले तथ्य की जांच कर लें।'
Published: undefined
धमाकों की जांच करने सोमवार की रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम अमृतसर पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की थी। इसके साथ ही एनआईए के अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर घटनास्थल से इकट्ठे किए गए साक्ष्यों के बारे में जानकारी हासिल की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined