अम्फान चक्रवात तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर सुबह से भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान अम्फान के कुछ घंटों में तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।
Published: undefined
ओडिशा के केंद्रपाड़ा और बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। वही पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से से आज लैंडफॉल की उम्मीद है।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि अम्फान तूफान के कारण कल सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सारे ऑपरेशन बंद किए गए हैं। इसमें कोरोना के कारण आने वाली स्पेशल फ्लाइट्स भी शामिल हैं।
Published: undefined
भारतीय नौसेना ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए जेमिनी बोट और मेडिकल टीम के साथ 20 बचाव दलों को तैयार रखा गया है। नौसेना के एयरक्राफ्ट नौसेना स्टेशनों विशाखापतनम में आईएनएस डेगा और अराकोणम में आईएनएस राजाली राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार हैं।
Published: undefined
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया, “1 घंटे पहले पारादीप में 102 किमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी। आज शाम को पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफॉल की आशंका है। अगले 6 से 8 घंटे महत्वपूर्ण हैं।”
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि तूफान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जोखिम वाले इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चक्रवात के चलते तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं और ओडिशा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने तूफानी खतरे को देखते कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ओडिशा और असम के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम,मणिपुर और जम्मू कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच यूपी के इटावा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 6 किसानों की मौत
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined