केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को आने वाले दिनों में ‘5 मिलियन टन’ का बनाना चाहती है। और यह बात कोई और नहीं बल्कि देश के गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, "3 मिलियन टन के आधार पर हम 5 मिलियन टन तक जाने को तैयार हैं।" गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था को5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अमित शाह के इस बयान को सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया गया है और लोग तरह-तरह के कमेंट के साथ इसे शेयर कर रहे हैं।
कुछ बानगी आप भी देखिए:
Published: undefined
वहीं यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा है कि अमित शाह को लगता है कि मिलियन टन ट्रिलियन के बराबर होता है। वह व्यंग्य करते हुए लिखते हैं कि, “घबराने की जरूरत नहीं, गणित से आइंस्टाइन ने ग्रैविटी नहीं खोजी थी, हमारी अर्थव्यवस्था सही हाथों में है।”
Published: undefined
इसके अलावा रोहन गुप्ता ने लिखा है कि “बीजेपी का नया अविष्कार, अब जीडीपी का हिसाब मिलियन टन में होगा।”
Published: undefined
वैसे ऐसा नहीं है कि अमित शाह को ट्रिलियन की इकोनॉमी का एहसास नहीं है,क्योंकि इसी वीडियो की पूरी क्लिप देखने पर पता चलता है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था का हिसाब बताते हुए ट्रिलियन डॉलर ही बोला था। इस बारे में उनका पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined