केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आखिरकार मणिपुर में तीन माह से भी अधिक समय से जारी अशांति और हिंसा पर चुप्पी तोड़ी है। विपक्षी गठबंधन INDIA द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूं तो अपने भाषण में मोदी सरकार के करीब 10 साल के कार्यकाल की कथित उपलब्धियां गिनाईं और पूर्व में हुई घटनाओं के लिए कांग्रेस और विपक्ष की आलोचना की, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को नहीं हटाया जाएगा।
Published: undefined
मणिपुर में जारी हिंसा और उस पर केंद्र सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर गृहमंत्री ने आंकड़ों के साथ बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “मैं विपक्ष की इस बात से सहमत हूं कि हिंसा का तांडव मणिपुर में हुआ है। इस हिंसा का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। ये जो घटना हुई वो शर्मनाक है, लेकिन इस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है।“ लेकिन उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहा है।
अमित शाह ने बताया कि मणिपुर हिंसा में अब तक 152 लोगों की मौत हुई है और बहुत से लोग विस्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।
Published: undefined
इस मामले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अमित शाह ने साफ कर दिया कि “इस्तीफा उसका मांगा जाता है जो कोऑपरेट नहीं करता। बीरेन सिंह द्वारा शुरुआत से सहयोग दिया गया है, क्यों उनका इस्तीफा मांगा जाए।“ उन्होंने देश को झकझोर कर रख देने वाले उस वीडियो का भी जिक्र करते हुए सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है और ना पक्ष ना विपक्ष, कोई ऐसी घटना का समर्थन नहीं कर सकता। लेकिन उन्होंने साथ ही सवाल उठाया कि संसद सत्र शुरु होने से ठीक पहले इस वीडियो को क्यों वायरल किया गया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को समय रहते मणिपुर की पुलिस या डीजीपी को क्यों नही दिया गया।
Published: undefined
अमित शाह ने अपने भाषण में मणिपुर की घटना पर सिवाए आंकड़े गिनाने और केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का ब्योरा तो दिया, लेकिन इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि आखिर प्रधानमंत्री पूरे मामले पर क्यों चुप हैं। अलबत्ता उन्होंने पूर्व की घटनाओं का हवाला देते हुए जरूर कहा कि पूर्व की हिंसा के मामलों में भी प्रधानमंत्री हिंसाग्रस्त इलाकों में नहीं गए।
अमित शाह ने पूर्व में अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं और उनमें मारे गए लोगों की संख्या तो बताई, लेकिन गुजरात में 2002 में हुई हिंसा का जिक्र नहीं किया। इससे पहले आज सुबह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह की विभाजनकारी नीतियां मोदी सरकार ने अपनाई हैं, उससे उन्होंने ‘मणिपुर में हिंदुस्तान का कत्ल किया है।‘
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined