बिहार में पिछले कई दिनों से जारी तेज सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को नीतीश कुमार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सहित कई जिले के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया है।
Published: undefined
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, आज के तबादले में डॉ. चंद्रशेखर की जगह शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। पटना के डीएम रहे डॉ. चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय सहित जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।
Published: undefined
इस तबादले में मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात मो. मकसूद आलम को गोपालगंज का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह रजनीकांत को लखीसराय का जिलाधिकारी और गोपालगंज के डीएम रहे नवल किशोर चौधरी को जिला पदाधिकारी, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
Published: undefined
इसके अलावा आज के तबादले में कई सचिवों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इन तबादलों को भी सियासी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, सत्ता के गलियारों में इन तबादलों को रूटीन कार्य बताया जा रहा है। वहीं सियासी गलियारों में इसे सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट के तौर पर देखा जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined