हालात

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पूरे मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन? सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पूरी ताकत से टीका उत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देशभर में कोरोना वयारस के बढ़ते मामलों ने सरकारों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। देश के कई इलाकों में कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। कुछ जगहों पर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है।

Published: undefined

ऐसे में सवाल यह है कि क्या बढ़ते कोरोना के बीच मध्य प्रदेश की सरकार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाएगी? इस पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। पूरी ताकत से टीका उत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।”

Published: undefined

इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में रेलवे कर्मचारियों ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली। पश्चिमी रेलवे इंदैर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ''हमने 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीका की योजना बनाई थी। आज इसकी शुरूआत की गई है। आज पहले हॉफ में हमें 150 डोज मिले हैं।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined