कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी न्यूनतम आय गारंटी योजना 'न्याय' को लागू करने की मांग की है, जिसका पार्टी ने वादा किया था। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण किसानों, मजदूरों और गरीबों के सामने पैदा हुई मुश्किल को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'न्यूनतम आय गारंटी योजना’ (न्याय) लागू करना चाहिए।
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र में कहा था कि देश में 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के हिस्से के रूप में 72,000 रुपये सालाना मिलेंगे। कांग्रेस ने #IndiaMaangeNyay हैशटैग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सुनाते हुए मोदी सरकार को न्याय योजना की याद दिलाई।
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने अगले ट्वीट में कहा, “कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने इकनोमिक टास्क फोर्स का दावा किया था, लेकिन उसकी स्थापना अभी तक नहीं हुई। क्या वित्तमंत्री सीतारमण स्पष्ट कर सकती है।
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने अगले ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस से निपटने के लिए बीजेपी सरकार ने कीमती समय को बर्बाद कर दिया है।”
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने आगे कहा कि देश में करोड़ों परिवार ऐसे हैं, जो दिनभर कमाते हैं, तब दो वक़्त की रोटी का इंतजाम हो पाता है। लॉकडाउन वक़्त की जरूरत है, लेकिन लॉकडाउन से पहले इन करोड़ों परिवारों के बारे में न सोचना बीजेपी सरकार की अपर्याप्त तैयारी को दर्शाता है।
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस अगले ट्वीट में कहा कि देश में रबी फसल की कटाई का समय है। ऐसे में लॉकडाउन की स्थिति में फसल कटाई से लेकर बेचने तक किसान भाइयों की समस्या दुगुनी होने वाली है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसी भी किसान भाई को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने अगले ट्वीट में कहा कि काफी महीने पहले ही कई देश कोरोना की चपेट में आ चुके थे। वेंटिलेटर और PPE की आश्यकता पड़नी ही थी, बावजूद इसके केंद्र सरकार ने 19 मार्च तक इनका निर्यात होने दिया। क्या बीजेपी सरकार की यही सजगता थी?
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने अगले ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना पर संबोधन के दौरान दोनों ही बार देश को निराश किया है। छोटी दुकानों से लेकर उद्योग तक सब बंद हैं- ऐसे में आर्थिक सहायता ही देश और देशवासियों की मुसीबतों को कम कर सकती है। दुर्भाग्यवश, अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
कांग्रेस ने आगे कहा कि WHO द्वारा आगाह करने के बावजूद बीजेपी सरकार मालूम नहीं किन ख्यालों में खोयी हुई थी। कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों के भंडारण के प्रति सरकार द्वारा इतनी उदासीनता क्यों बरती गई?
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री.. राहुलजी और कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) को लागू करना समय की जरूरत है।” रणदीप ने कहा, “21 दिनों के पोषण की जरूरतों को पूरा करने और मुफ्त पीडीएस राशन देने के लिए हर जन धन खाते, पीएम किसान खाते और हर पेंशन खाते में कृपया 7,500 रुपये ट्रांसफर करें।”सुरजेवाला ने सवालिया लहजे में कहा कि छोटे व्यवसाय में लगे कामगार, दिहाड़ी मजदूर 21 दिनों तक कैसे रहेंगे?
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Mar 2020, 4:20 PM IST