संसद की एक संयुक्त समिति ने शुक्रवार को डेटा प्रोटेक्शन और गोपनीयता के मुद्दों पर 'मौखिक साक्ष्य (ओरल एविडेंस) की तलाश के लिए फेसबुक को समन जारी किया है। समिति ने ट्विटर को भी अगले हफ्ते हाजिर होने के लिए निर्देश जारी किया है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की अगुवाई वाली संयुक्त समिति में लोकसभा के 20 और राज्यसभा के 10 सदस्य हैं।
Published: undefined
संसदीय समिति की शुक्रवार की बैठक का एजेंडा "पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल-2019 पर फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा मौखिक साक्ष्य” था। हालांकि, फेसबुक और ट्विटर को यह समन नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा प्रोटेक्शन के मुद्दे को लेकर सख्ती से संबंधित है।
Published: undefined
बता दें कि हाल ही में भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने पर कड़ा विरोध करते हुए सरकार ने ट्विटर के सीईओ को एक कड़ा पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म द्वारा भारत की संप्रभुता और अखंडता का अनादर करने का कोई भी प्रयास, जो कि नक्शे से भी परिलक्षित होता है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले महीने, फेसबुक इंडिया के कार्यकारी अधिकारी अंकित दास और बीजेपी की कथित मिलीभगत को लेकर हो रही फेसबुक और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना के बीच, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को एक सख्त पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ कथित पूर्वाग्रह को लेकर फेसबुक इंडिया प्रबंधन को दोषी ठहराया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined