अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन इस सप्ताह बीजिंग ओलंपिक 2022 विंटर खेलों के राजनयिक बहिष्कार का ऐलान करते हुए घोषणा कर सकता है कि कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी बीजिंग ओलंपिक में भाग नहीं लेगा। इस कदम से अमेरिका, अपने एथलीटों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से रोके बिना विश्व मंच पर चीन को संदेश भेजेगा।
Published: 06 Dec 2021, 5:09 PM IST
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने, राष्ट्रपति बाइडेन ने मीडिया को बताया कि वह डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों के रूप में एक राजनयिक बहिष्कार को आगे बढ़ाएंगे, जिसमें हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी भी शामिल हैं, जिन्होंने चीन के मानवाधिकारों के हनन के विरोध में एक होने की वकालत की है। हालांकि अमेरिका द्वारा पूर्ण बहिष्कार करने की उम्मीद नहीं है, जिसका अर्थ है कि अमेरिकी एथलीटों को अभी भी प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जाएगी।
Published: 06 Dec 2021, 5:09 PM IST
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन को कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली। चर्चा के लिए उपस्थित एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी के अनुसार, नवंबर शिखर सम्मेलन के दौरान, बाइडेन और शी के बीच एक 'स्वस्थ बहस' हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन ने मानवाधिकारों, ताइवान के प्रति चीनी आक्रामकता और व्यापार के मुद्दों पर चिंता जताई है।
Published: 06 Dec 2021, 5:09 PM IST
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद निजी तौर पर बहिष्कार पर चर्चा कर रही है, हालांकि परिषद ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पिछली बार 1980 में अमेरिका ने ओलंपिक का पूरी तरह बहिष्कार किया था जब तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर पद पर थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 06 Dec 2021, 5:09 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Dec 2021, 5:09 PM IST