कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीधी जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के प्रवेश के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को वास्तव में ‘‘एक मिनट से भी कम समय’’ के लिए रोका गया और पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली गई कि इसमें कोई मरीज नहीं था तथा एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी।
Published: undefined
यादव, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीधी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार राजेश मिश्रा के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गये थे।
सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस के लिए काफिला रोकना उचित नहीं समझा।
Published: undefined
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान पुलिस एंबुलेंस को रोके हुए है।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी ‘एक्स’ पर वीडियो साझा किया और इसे ‘‘मानवता के लिए शर्मनाक घटना’’ बताया।
Published: undefined
पहले चरण के तहत सीधी समेत छह लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined