आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को ऐलान किया कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी। नायडू ने टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुना गया। नायडू ने कहा, ‘‘हमारी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती ही रहेगी।’’
Published: undefined
वर्ष 2014-2019 के दौरान विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती को राजधानी बनाने का विचार सामने रखा था। लेकिन नायडू के इस विचार को 2019 में तब झटका लगा जब टीडीपी सत्ता से बाहर हो गई और वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी ने शानदार जीत हासिल कर सत्ता पर कब्जा किया था।
Published: undefined
रेड्डी ने अमरावती को राजधानी बनाने की नायडू की योजना पर पानी फेर दिया और उन्होंने तीन राजधानियों का नया सिद्धांत पेश किया। लेकिन अब नायडू ने इस सिद्धांत के स्थान पर एकल राजधानी के फैसले को तरजीह दी है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी सरकार में तीन राजधानियों की आड़ में कोई खेल नहीं होगा। हमारी राजधानी अमरावती होगी।
Published: undefined
टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने हाल में राज्य में एक साथ कराए गए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। एनडीए ने विधानसभा में 164 सीट और लोकसभा की 21 सीट जीती है। टीडीपी की इस बड़ी जीत से अमरावती राजधानी शहर परियोजना को नयी जान मिली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined