हालात

हनुमान जी को दलित कहने पर बवाल जारी, इलाहाबाद में सीएम योगी को दिखाए गए काले झंडे

सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभाभिषेकम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दारागंज थाना इलाके से सीएम योगी का काफिला गुजर रहा था। जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के कफिले को देखा वे सीएम की कार के पीछे काले झंडे लेकर दौड़ पड़े।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया इलाहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए गए

हनुमान जी को दलित बताने के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध तेज हो गया है। प्रयागराज (इलाहाबाद) में रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए। सीएम को काले झंडे दिखाने के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में कुंभाभिषेकम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दारागंज थाना इलाके में मेला अफ्सर के दफ्तर के सामने सीएम योगी का काफिला गुजर रहा था। जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के कफिले को देखा सीएम की कार के पीछे काला झंडा लिए दौड़ पड़े। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया।

कुंभाषिकेम कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “किसी के काम पर उंगली उठाना आसान होता है। दूसरों पर उंगली उठाने के बजाय अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाए तो धरती दिव्य लोक में बदल जाएगी। लोग अपनी कमियां दूर करें और दूसरे की गलतियों से सीखें तो देश दिव्य हो बन सकता है।”

Published: 02 Dec 2018, 6:42 PM IST

गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित कहा था। सीएम योगी के इस बयान के बाद से उनका विरोध हो रहा है। राम भक्त हनुमान को दलित और वंचित बताने पर सीएम योगी को सर्व ब्राह्मण महासभा ने नोटिस भेजा था और इस मामले में माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। ब्राह्मण महासभा के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी सीएम योगी के इस बयान पर सवाल खड़े किए थे।

Published: 02 Dec 2018, 6:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Dec 2018, 6:42 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया