हालात

इलाहाबाद: कुंभ मेले के डीआईजी ने कहा, कुंभ की सुरक्षा के लिए रखे जाएंगे सिर्फ शाकाहारी और संस्कारी पुलिसकर्मी

इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस अफसरों का इंटरव्यू एसपी लेंगे और जांच पूरी होने के बाद उन्हें ‘अच्छा चरित्र प्रमाण पत्र’ भी दिया जाएगा। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कुंभ की सुरक्षा के लिए रखे जाएंगे सिर्फ शाकाहारी और संस्कारी पुलिसकर्मी

आपने अक्सर विज्ञापनों में देखा होगा - ऐसे युवक की जरूरत है जो युवा हो, उर्जावान हो, शाकाहारी हो, सिगरेट-शराब न पीता हो। अब यूपी पुलिस को ऐसे ही तमाम गुणों वाले जवानों की तलाश है, जिन्हें अगले साल इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियो के पास अच्छे चरित्र का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए, जिसे उनके वरिष्ठ अधिकारी देंगे।

कुंभ मेले के डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि एसएसपी बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत को पत्र लिखकर उन पुलिसवालों का चरित्र प्रमाणपत्र मांगा है, जिन्होंने कुंभ मेला में ड्यूटी के लिए आवेदन किया है। तैनात किए जाने वाले पुलिस वालों का मांस-मदिरा न खाना-पीना आवश्यक है। डीआईजी ने बताया कि एसएसपी को पत्र लिखकर कहा गया है कि वे जिन पुलिसवालों को कुंभ में ड्यूटी की तैनाती करें, उनका वे व्यक्तिगत इंटरव्यू लेकर ही प्रमाणपत्र जारी करें।

Published: undefined

इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया है कि इलाहाबाद कुंभ मेले में किसी भी ऐसे पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया जाएगा जो इलाहाबाद का रहने वाला हो। पुलिसकर्मियों की तैनाती अगले माह अक्टूबर से होने लगेगी। जानकारी के अनुसार, तकरीबन 10000 पुलिसकर्मियों को मेले में तैनात किया जाएगा, जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल होंगे। पुलिस अफसरों और कुंभ में तैनात होने वाले जवानों की उम्र सीमा भी तय की गई है। कांस्टेबल के लिए जो उम्र तय की गई है वह 35 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, हेड कांस्टेबल की उम्र 40 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, जबकि सब इंस्पेक्टर की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।

10 अक्टूबर से तैनाती शुरू कर दी जाएगी। यह तैनाती 4 चरणों में होगी। पहले फेज में 10 फीसदी पुलिसवालों को तैनात किया जाएगा। वहीं नवंबर में दूसरे फेज के दौरान 40 फीसदी तैनाती होगी। दिसंबर में तीसरे और चौथे फेज के पुलिसवाले तैनात किए जाएंगे, उनमें 25-25 फीसदी तैनाती की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया