कर्नाटक में येदियुरप्पा से लेकर बोम्मई तक बीजेपी नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार के मंत्री एम.बी. पाटिल ने रविवार को कहा कि राज्य में पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए सभी घोटालों की कांग्रेस सरकार द्वारा जांच कराई जाएगी। सोमवार (22 मई) से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र से पहले इस बयान से राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ गया है।
Published: undefined
रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पीएसआई भर्ती घोटाला, 40 प्रतिशत कमीशन घोटाला और अन्य सभी धोखाधड़ी की जांच करेगी जो बीजेपी सरकार के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि बिटक्वोइन घोटाला सहित अन्य सभी विभागों में हुई हेराफेरी का पदार्फाश किया जाएगा।
Published: undefined
एम बी पाटिल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल के दौरान गंभीर आरोप सामने आए और घोटालों की सूचना मिली। उनमें से कई की उचित जांच नहीं की गई है। यदि जांच की भी गई है तो मामले को तार्किक अंत तक नहीं ले जाया गया है। नव-निर्वाचित कांग्रेस सरकार सभी आरोपों और घोटालों को देखेगी और फिर से जांच का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि जिन मामलों की जांच नहीं हुई है, उनकी जांच की जाएगी।
Published: undefined
पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की भी यही राय है कि बीजेपी के शासनकाल में हुए सभी घोटालों की जांच की जाए। पाटिल ने आरोप लगाया कि बिटक्वोइन ही नहीं, पीएसआई घोटालों, सिंचाई से संबंधित सभी मामलों, पीडब्ल्यूडी, बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए), बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पर ध्यान दिया जाएगा। उनका अलग-अलग सत्यापन किया जाएगा। लागत अनुमान बढ़ाए गए हैं। 100 करोड़ रुपये के स्थान पर उन्होंने 120 से 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Published: undefined
एम बी पाटिल ने यह भी कहा कि अधिकारियों की सूची तैयार है और विधानसभा में शपथ लेने के बाद उनका तबादला कर दिया जाएगा। वहीं पाटिल के बयान पर बीजेपी चिढ़ गई है। बीजेपी राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि उनका इस तरह का बयान देना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हमें इसकी परवाह नहीं है। अगर कोई घोटाला हुआ है तो उन्हें जांच करने दीजिए। दोषियों को सजा मिलने दीजिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined