अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़े हालात के बीच काबुल के गुरुद्वारे में शरण लिए कुछ सिखों के अपहरण की खबर का दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने खंडन किया है। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हमारे सभी परिवार सुरक्षित हैं, गुरुद्वारे के अंदर हैं, हालांकि कल कुछ हलचल हुई थी। करीब 300 लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं।
Published: undefined
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारे सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी के साथ कोई घटना नहीं हुई है। जिन 150 लोगों के बारे में खबर आ रही है, वे गुरुद्वारे परिसर में नहीं थे, वह अलग-अलग जगह थे। गुरुद्वारे के अंदर और आसपास की जगह पर जो लोग रुके हैं, वह बिल्कुल सुरक्षित हैं। निरंतर मैं उनसे संपर्क में हूं।
Published: undefined
दरअसल तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों के साथ ही वहां रह रहे भारत समेत विभिन्न देशों के लोग बेहद डरे हुए हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक परिवार भी मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे ही वहां रह रहे करीब 300 परिवार काबुल के एक गुरुद्वारे में शरण लिए हुए हैं और लगातार उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं।
Published: undefined
काबुल एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़ने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तालिबानियों के कारण सम्भव नहीं हो सका है। हाल में अफगानिस्तान से आई तस्वीरों ने देश भर के लोगों को विचलित किया है। दिल्ली में रह रहे अफगानिस्तानी नागरिक भी लगातार अपने लोगों की मदद के लिए भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined