हालात

सबरीमाला: कानून पर आस्था भारी, महिलाओं के प्रवेश पर विरोध जारी, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऑल केरल ब्राह्मण एसोसिएशन ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा गया है कि 28 सितंबर को आया फैसला पूरी तरह से तर्कहीन है और फिर से अपने फैसले पर विचार करना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  केरल के सबरीमाला मंदिर 

केरल के सबसे प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा स्वामी मंदिर के द्वार सभी उम्र की महिलाओं के लिए खोलने पर जारी विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के रिव्‍यू के लिए ऑल केरल ब्राह्मण एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। उन्‍होंने अपनी याचिका में कहा है कि कोर्ट के फैसले में गंभीर त्रुटियां हैं जिसके परिणामस्‍वरूप अयप्‍पा के असली भक्‍तों के साथ घोर अन्‍याय हुआ है।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट की ओर से महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने के विरोध में कई हिन्दू संगठनों ने केरल बंद बुलाया है। राज्य में सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन चलते दिखाई दे रहे हैं। यह बंद बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के हमले को लेकर बुलाया गया है।

Published: undefined

प्रदर्शनकारी 10 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं के भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश को मंजूरी मिलने देने का विरोध कर रहे थे। कोझीकोड, मलप्पुरम औरक यहां के कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के बसों पर पथराव किया, जिसके बाद उनका संचालन रोक दिया गया। इसके अलावा आज दुकानें और बाजार भी बंद है। बंद का असर रेल यात्रियों पर पड़ रहा है। उन्हें स्टेशनों से टैक्सी और सार्वजनिक वाहनों पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Published: undefined

एहतियात के तौर पर प्रशासन की तरफ से सन्नीधानम, पंबा, निलक्कल और ईलावुंगल में धारा 144 लगा दी गई है।

Published: undefined

बुधवार को मंदिर के कपाट खुलने के बाद महिलाओं को इसमें प्रवेश नहीं करने दिया गया। पंबा की पहाड़ी चढ़कर मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रकार सुहासिनी राज और उनके साथी को प्रदर्शनकारियों ने वापस भेज दिया। सुहासिनी राज और उनका साथी रिपोर्टिंग के लिए मंदिर की तरफ जा रहे थे।

Published: undefined

वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी कंदारारू राजीवारू ने कहा है कि वे पुरानी मान्यताओं और परंपराओं को बरकरार रखने के हक में हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सिर्फ कानून के नजरिए ये देख रहा है। न्यायालय रीति-रिवाजों और मान्यताओं पर नहीं सोच रहा है। श्रद्धालु चाहते हैं कि पुरानी मान्यताएं जारी रहें और मेरी राय भी पुरानी मान्यताओं के साथ है।

बुधवार को सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही महिलाओं के प्रवेश का कड़ा विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सुनाए फैसले में मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद कई संगठन और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आदेश के बाद जब बुधवार को मंदिर के कपाट खोले गए तो प्रदर्शनकारियों ने सालों पुराने रिवाज का हवाला देते हुए महिलाओं को मंदिर में नहीं जाने दिया। बुधवार को एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी। इसके बाद सबरीमाला प्रोटेक्शन कमेटी ने केरल में 12 घंटे बंद का ऐलान किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया