फांसी की सजा पाए निर्भया के गुनाहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए तिहाड़ जेल में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। खबर है कि जेल प्रशासन ने निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए जेलके अंदर चार तख्ते तैयार कर लिए गए हैं। इनके साथ ही सुरंग भी तैयार कर लिए गए हैं। इस बीच ये भी खबर आ रही है कि निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी दी जाएगी।
Published: undefined
बता दें कि अभी तक तिहाड़ जेल में फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन काफी चर्चित मामला होने के कारण जेल प्रशासन ने निर्भया के सभी दोषियों को एक साथ ही फांसी पर लटकाने का फैसला लिया है। इसीलिए 3 और नए तख्त और उनके साथ ही सुरंग भी बनवाए गए हैं। इन्हीं सुरंगों से फांसी के बाद मृत कैदी का शव बाहर निकाला जाता है।
Published: undefined
खबरों के अनुसार तिहाड़ के अंदर फांसी के तख्त तैयार करने का काम लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने किया है। इस काम के लिए तिहाड़ जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लाई गई थी। इस दौरान फांसी के तीन नए तख्तों के निर्माण के साथ ही पहले से मौजूद एक तख्ते को भी बदला गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2012 को हुए इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले निर्भया गैंगरेप मामले के चार दोषियों- अक्षय, पवन, विनय और मुकेश को अदालत से फांसी की सजा हुई है, जिसके पालन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन चारों दोषियों के डेथ वारंट पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 7 जनवरी को सुनवाई होगी। इस बीच 19 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद चारों दोषियों ने फैसले के खिलाफ एक क्यूरेटिव याचिका दायर की है, जिसपर जल्द ही सुनवाई हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined