देश भर में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी को देखते हुए राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार को हुई डीडीएमए की बैठक में नाइट कर्फ्यू समेत सभी कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद दिल्ली में रोजम्र्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है।
Published: undefined
शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा पर डीडीएमए की बैठक में कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला लिया गाय। जिसमें राजधानी से नाइट कर्फ्यू हटाने के साथ ही जुर्माने की राशि कम करके 500 करने का फैसला हुआ। इसके अलावा बस और मेट्रो में लोग बिना रोक-टोक के खड़े होकर सफर कर सकेंगे।
Published: undefined
सबसे बड़ी राहत दुकान, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को मिली है। अब दिल्ली में दुकान और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा खत्म कर दी गई है। अब रेस्टोरेंट या दुकान देर रात तक खुल सकेंगे। इसके अलावा डीडीएमए की बैठक में 1 अप्रैल से सभी स्कूल पूरी तरह से खोलने का फैसला लिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined