देश में नया यातायात नियम लागू होने के बाद आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। भारी चालान काटे जाने से लोग परेशान हैं। कुछ लोगों की तो जान पर बन आई है। नोएडा में सड़क पर चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से नोंकझोक के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजिनीयर की मौत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी सरकार द्वारा लागू ‘ट्रैफिक टैररिज्म’ के कारण नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हार्ट अटैक से मृत्यु बेहद दुखद घटना है। मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना! बीजेपी शासित गुजरात ने इन प्रताड़नाकारी नियमों को नकार दिया है, उत्तर प्रदेश सरकार भी उत्पीड़न बंद करे।”
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST
गौरतलब है कि रविवार शाम को मूलचंद शर्मा नाम के व्यक्ति कार में अपनी पत्नी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे गौरव के साथ अपने भांजे से मिलने इंदिरापुरम जा रहे थे। उसी दौरान मॉडल टाउन अंडरपास के ऊपर इंदिरापुरम साइड में खड़े एक ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा करते हुए गाड़ी के बोनट पर डंडे मारने शुरू कर दिए।
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST
सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव और उनके पिता ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की हरकत का विरोध किया। गौरव के परिजन अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मी अभद्रता पर उतर आए। कार को किनारे लगवाने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी चालान और गाड़ी सीज करने की धमकी देते हुए फोटो खींचना शुरू कर दिया।
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST
इस दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव को चक्कर आया और वह वहीं पर गिर कर बेहोश हो गए। उन्हें गिरते देख ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गौरव को पहले फोर्टिस और फिर कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से गौरव की मौत हो चुकी है।
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Sep 2019, 4:59 PM IST