हालात

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- हर चुनाव खोट से जीतना चाहती है और हर चुनाव में 'लूट तंत्र' अपनाती है

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की। वे (बीजेपी के लोग) हर चुनाव खोट से जीतना चाहते हैं। हर चुनाव में वे कुछ न कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं।’’

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर चुनाव खोट से जीतना चाहती है और हर चुनाव में 'लूट तंत्र' अपनाती है।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की। वे (बीजेपी के लोग) हर चुनाव खोट से जीतना चाहते हैं। हर चुनाव में वे कुछ न कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा,‘‘... पहली बार आपने देखा होगा कि ..पुलिस, प्रशासनऔर अधिकारी सब लगे हुए थे कि वोट डालने के लिए मतदाता घर से न निकल पाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप सोच सकते हैं कि अगर आप मुसलमान, समाजवादी पार्टी के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला हैं ...तो आप वोट डालने नहीं जा सकते।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा,‘‘ बीजेपी सरकार में यह जो नए तरह का लोकतंत्र है, उसस सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है।’’ अखिलेश यादव ने कहा,‘‘लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर बीजेपी पहुंचा रही है। बीजेपी को पता था कि उपचुनाव में वह हार रही है। वे गिनती में नौ की नौ सीट हार जाते , इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी।’’ उद्योगपति अडानी को लेकर अमेरिका में हुए खुलासे पर उन्होंने कहा कि अडाणी को लेकर यह लंबी लड़ाई है यह चलती रहेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined