मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह जीत मैनपुरी के मतदाताओं की नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस जीत ने नकारात्मक राजनीति को पराजित किया है। बुधवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सपा मुखिया पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कहा कि यह जीत मैनपुरी के मतदाताओं की जीत है। मतदाताओं ने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और नकारात्मक काम करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, "एक-एक मतदाता का आभार प्रकट करना चाहता हूं। संगठन के लोगों, सेक्टर के लोगों और बूथ कार्यकर्ताओं के प्रयास और मेहनत से सपा को यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।"
Published: undefined
अखिलेश ने कहा, "आम लोगों ने जिस तरीके से समर्थन दिया, मैं आभारी हूं। नकारात्मक राजनीति कभी सफल नहीं हो सकती। नेताजी ने जो भाईचारे की राजनीति की है, ये उसकी जीत है। नेताजी ने जिस तरीके से विकास किया था, हम समाजवादी लोग मिलकर उसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जिस तरीके से प्रशासन दबाव बनाना चाहता था, लेकिन जनता ने दबाव नहीं माना और नेताजी को याद करके एक-एक वोट सपा को दिया।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि खतौली के प्रत्याशी को भी जीत की बधाई देता हूं। रामपुर में पहले तो वोट डालने ही नहीं दिया गया। प्रशासन ने अन्याय किया। रामपुर में अगर फेयर इलेक्शन होता, अगर प्रशासन जबर्दस्ती नहीं करता, तो सपा की सबसे बड़ी जीत रामपुर में होती। अखिलेश ने कहा, "इस जीत ने सपा को 2024 के लिए नई ऊर्जा दी है। नया रास्ता खोला है। मुझे खुशी है कि आज शिवपाल चाचा जी का दल सपा के साथ आ गया। एक ही झंडे के नीचे सब लोग काम करेंगे। आगे की रणनीति यह है कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को कैसे दूर दिया जाए।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined