राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर से गो-तस्करी के शक में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम अकबर है। दरअसल, अकबर और असलम गाय लेकर जा रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें अकबर की मौत हो गई। असलम किसी तरह भीड़ से बचकर भागने में कामयाब रहा। खबरों के मुताबिक, वे दोनों हरियाणा के मेव मुस्लिम बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Published: undefined
इससे पहले 2017 में अलवर में ही 55 साल के पहलू खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद देशभर में जबरदस्त आक्रोश फैला था। जिस वक्त पहलू पर हमला हुआ उस वक्त वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे। डेयरी का काम करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को क्लीनचिट दे दी थी जबकि 9 अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाए जाने की बात कही थी।
इसके अलावा नवंबर, 2017 में एक किसान उमर खान की अलवर में गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट ने इसी हफ्ते मॉब लिन्चिंग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। देश में भीड़ तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने देश की संसद से इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की अपील की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined