हालात

मुजफ्फरनगर किसान पंचायत में बोले अजय लल्लू- किसान हितों पर बीजेपी के साथ आर-पार करने के लिए तैयार

उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप कांड के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच पूर्व सांसद और जिले के दिग्गज नेता हरेन्द्र मलिक ने मुजफ्फरनगर में मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन कर अपनी ताकत दिखाई। इस पंचायत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हुए।

फोटोः आस मोहम्मद कैफ
फोटोः आस मोहम्मद कैफ 

केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आज मुजफ्फरनगर में आयोजित कांग्रेस की किसान रैली में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को हर वर्ग के लिए घातक बताते हुए कहा कि अब किसान और मजदूर स्वहित की राजनीति करने वाली इन सरकारों और बीजेपी के साथ आर-पार करने के लिए तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप कांड के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच आज पूर्व सांसद और जिले के दिग्गज राजनेता हरेन्द्र मलिक ने मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन कर अपनी ताकत दिखाई। मंगलवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ से काले कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाल कर प्रतिरोध यात्रा का आगाज हुआ।

Published: undefined

फोटोः आस मोहम्मद कैफ

इस किसान पंचायत के माध्यम से पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक और उनके पूर्व विधायक पुत्र पंकज मलिक ने अपनी राजीनीतिक ताकत का भी अहसास कराया। कांग्रेस की इस रैली और नगर में जुलूस निकलने के कारण शहर की तमाम यातायात व्यवस्था ठप्प हो गई। शहर में घंटों तक भीषण जाम की चपेट में लोगों को रहना पड़ा। शहर की हर सड़क और मोड़ पर किसान पंचायत में जाते लोग नजर आए।

Published: undefined

फोटोः आस मोहम्मद कैफ

जिले के जीआईसी मैदान में आयोजित इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने शहर के बुढ़ाना मोड़ पर अजय लल्लू का स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने रैली में जाने से पहले शिव चैक पर रुककर भगवान आशुतोष का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी ने उनको और अन्य कांग्रेसी नेताओं को तिलक लगाया। यहां से कार्यकर्ताओं का सैलाब ट्रैक्टरों के लम्बे काफिले के साथ अपने नेताओं के पीछे जीआईसी मैदान पर पहुंचा।

Published: undefined

फोटोः आस मोहम्मद कैफ

वहां मंच पर हरेंद्र मलिक ने सभी नेताओं का स्वागत किया। मंच से कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानून, हाथरस में पीड़िता के परिवार के साथ राज्य सरकार और प्रशासन के रवैये और हाथरस जाते हुए राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चैधरी पर बर्बर लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश जताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने कृषि बिलों के साथ ही यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों और विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए वह बीजेपी से आर-पार करने के लिए तैयार हैं।

Published: undefined

फोटोः आस मोहम्मद कैफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने इस कृषि बिल विरोधी महापंचायत का आयोजन किया। उन्होंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी और इस पंचायत को पहले नुमाइश मैदान में करने का ऐलान हुआ था। लेकिन प्रशासन ने सोमवार देर शाम नुमाइश मैदान पर पंचायत की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसी कारण देर शाम किसान पंचायत का स्थान बदलकर राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान कर दिया गया।

दरअसल नुमाइश मैदान सीधे जिला प्रशासन के आधीन है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार किसी भी आयोजन में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसी कारण प्रशासन ने नुमाइश मैदान पर पंचायत के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया। हालांकि पंचायत को प्रतिबंधित भी नहीं किया। दरअसल किसान पंचायत शहर के बाजार से अलग नुमाइश मैदान पर होने के कारण प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया, लेकिन नुमाइश मैदान की अनुमति भी नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान की अनुमति ले ली और वहीं किसान पंचायत का आयोजन हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined