हालात

दिल्ली में आज भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, जानें किस इलाकों में कितना है AQI?

दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल अभी भी 300 से 400 के बीच बना हुआ है। आनंद विहार में 351, बवाना में 319, जहांगीरपुरी में 313, मुंडका में 351, नरेला में 308, विवेक विहार में 326 और वजीरपुर में 327 एक्यूआई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार गंभीर होती जा रही है। बुधवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया। आगामी दिनों में इसमें बढ़ोतरी के आसार बताए जा रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह 7.30 बजे तक औसत एक्यूआई 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Published: undefined

दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल अभी भी 300 से 400 के बीच बना हुआ है। आनंद विहार में 351, बवाना में 319, जहांगीरपुरी में 313, मुंडका में 351, नरेला में 308, विवेक विहार में 326 और वजीरपुर में 327 एक्यूआई है।

जबकि दिल्ली के अन्य अधिकांश इलाकों में सुबह 7.30 बजे तक एक्यूआई 200 से 300 बीच देखने को मिला। इसमें अलीपुर में 300, आया नगर में 290, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 267, डीटीयू में 250, द्वारका सेक्टर 8 में 268, आईजीआई एयरपोर्ट में 274, आईटीओ में 284 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 220 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Published: undefined

इसके अलावा लोधी रोड में 239, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 277, मंदिर मार्ग में 265 नजफगढ़ में 267 नेहरू नगर में 251, नॉर्थ कैंपस डीयू में 248, एनएसआईटी द्वारका में 220, ओखला फेस 2 में 272, पटपड़गंज में 277, पंजाबी बाग में 276, पंजाब आरके पुरम में 285, रोहिणी में 289, शादीपुर में 271, सिरी फोर्ट में 273 एक्यूआई बना हुआ है।

एक दिन पहले की तुलना में आज एक्यूआई में मामूली गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया गया था।

Published: undefined

सर्दियों के शुरू होते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है। इससे लोगों को सांस में परेशानी होती है, जिसमें खासतौर पर बच्चे और बूढ़े शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे एक्यूआई के बाद पिछले दो दिनों के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि दीपावली के कारण इसमें आगे बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined