दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जीना मुहाल है। लोगों को जहरीले स्मॉग में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बढ़ता प्रदूषण खतरे की घंटी बजा रहा है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है।
दिल्ली के आरके पुरम में AQI 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज़ किया गया। बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।
Published: undefined
जहरीले स्मॉग के कहर से दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाके बेहाल हैं। लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां हो रही हैं।
Published: undefined
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाने के लिए और खराब हालात को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. GRAP के चौथे चरण के अनुसार आज से पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू कर दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined