पंजाब के मोगा में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। खबरों के मुताबिक, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। एयरफोर्स के अधिकारी घटनास्थल पर हैं।
Published: undefined
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पायलट अभिनव चौधरी ने मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन ये पहले ही मोगा में क्रैश हो गया, इस हादसे में कैप्टन अभिनव चौधरी की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।
Published: undefined
ऐसा नहीं है कि पहली बार मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले भी मिग के गिरने की खबरें आती ही रही है। मार्च 2021 में ही भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसमें कैप्टन की जान चली गई थी। इससे पहले जनवरी में राजस्थान के सूरतगढ़ में वायुसेना का मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined