पीएम मोदी ने शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया। इसके बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग की है। इस कृषि कानून को संसद से औपचारिक रूप से रद्द किया जाए। इसके अलावा MSP पर कानून बनाया जाए और बिजली संसोधन बिल वापस लिया जाए।
Published: 20 Nov 2021, 9:56 AM IST
खबरों के मुताबिक, किसान आगे की रणनीति तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की बैठक होगी। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसके बाद पता चलेगा कि आंदोलन की आगे क्या रूपरेखा होगी और दिल्ली की सीमाओं पर साल पर जमे किसान कब हटेंगे।
Published: 20 Nov 2021, 9:56 AM IST
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत से जब यह पूछा गया कि आखिर किसान कब दिल्ली की सीमाओं से हटेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “एमएसपी भी एक बड़ा सवाल है, उस पर भी कानून बन जाए, क्योंकि किसान जो फसल बेचता है, उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुकसान होता है।”
राकेश टिकैत ने कहा, “अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से कानून सदन में हैं, उन्हें फिर ये लागू करेंगे। उसपर हम बातचीत करना चाहते हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे।”
Published: 20 Nov 2021, 9:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Nov 2021, 9:56 AM IST