हालात

दिल्ली में बारिश थमने के बाद उमस भरी गर्मी का कहर, सुबह से ही पसीना छुड़ाने वाली गर्मी, जानें IMD ने क्या कहा?

दिल्ली में मंगलवार को दिल्ली में दोपहर में कुछ देर के लिए सूरज और बादलों के बीच लुकाछीपी का खेल चला, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली में बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। दिल्ली में एक बार मॉनसून का असर कमजोर पड़ता दिख रहा है। इस कारण लोगों को धूप और गर्मी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। उमस में और वृद्धि हो सकती है। उमस से लोग और परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी में एक बार फिर बूंदाबांदी शुरू होने के आसार जताए हैं।

Published: undefined

दिल्ली में सुबह से ही उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ह्यूमिडिटी 94 फीसदी होने के कारण सुबह 6 बजे ही 30 डिग्री तापमान पहुंचा तापमान लोगों को 36 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी का अहसास कराता रहा। दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined