हालात

‘श्रमिक ट्रेनों’ में कई यात्रियों की मौत की खबर के बाद हरकत में रेल मंत्रालय, इन लोगों को यात्रा करने से किया मना

कोरोना वायरस महामारी के बीच रेल मंत्रालय ने एक बार फिर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें रेलवे ने लोगों से कई तरह की अपील की है। रेलवे ने पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं, कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों में कुछ यात्रियों की मौत की खबर के बाद रेल मंत्रलाय ने ट्रेनों से चलने वाले यात्रियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। अपने एडवाइजरी में रेल मंत्रालय ने गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को रेल से यात्रा नहीं करने की अपील की है।

Published: undefined

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, और 65 से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

Published: undefined

रेल मंत्रालय ने कहा है कि कुछ लोगों की सुरक्षा हेतु रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेश के तहत अपील करता है कि पूर्व ग्रसित बीमारी, जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें।

Published: undefined

इस बात की जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा है कि भारतीय रेल प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि प्रवासियों की अपने घरों में वापसी सुनिश्चित की जा सके। लेकिन यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है। जिसके चलते यात्रा के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आये हैं।

Published: undefined

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी कहा है कि देश के कई नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं। उनको निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिये भारतीय रेल चौबीसों घंटे-सातों दिन कार्य कर रहा है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि कोई भी कठिनाई होने पर भारतीय रेल की हेल्प लाइन नंबर 139 या 138 पर संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें; ट्रिपल मर्डर केस: गोपालगंज जाने से रोकने पर भड़के तेजस्वी बोले- रेड जोन में अपराधियों को छूट, लेकिन हमें नहीं

‘टिड्डी सेना’ से सावधान! राजस्थान से ओडिशा तक किसानों के फसलें बर्बाद, देश के कई राज्य अलर्ट पर

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined