क्या राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अगर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई डोनल्ड ट्रंप की बाोयोग्राफी को देखें तो उस पर साफ लिखा है कि डोनल्ड ट्रंप का कार्यकाल 11 जनवरी, 2021 को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो चुका है।
Published: undefined
इसी तरह उप राष्ट्रपति माइक पेंस की बायोग्राफी वाले पेज पर भी लिखा गया कि उनका कार्यकाल 11 जनवरी को खत्म हो गया है। पेंस का कार्यकाल ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने के 4 मिनट बाद यानी 11 जनवरी को शाम 7 बजकर 46 मिनट पर खत्म होने की बात कही गई।
Published: undefined
हालांकि बाद में इन दोनों संदेशों को विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से हटा दिया गया, लेकिन बाद में वेबसाइट पर संदेश आने लगा कि वेबसाइट पर कुछ टेक्निकल दिक्कत है।
Published: undefined
गौरतलब है कि अमेरिकी संसद भवन में पिछले बुधवार को हुई हिंसा के लिए प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेट सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार मानते हुए उन पर महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया। डेमोक्रेट सांसदों के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में इस प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान हो सकता है। प्रस्ताव पेश होने के बाद प्रतिनिधि सभा में बहुमत के नेता स्टेनी होयर ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो ट्रंप पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति होंगे जिन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए रिपब्लिकन सांसद एलेक्स मूने ने कहा कि सदन को इसे नामंजूर कर देना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined