उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक गांव में पिछले दो दिनों में 15 बंदरों की मौत से दहशत फैल गई है। लोगों को डर है कि बंदरों की मौत की वजह कहीं कोरोनावायरस न हो, क्योंकि इस सप्ताह कोरोनावायरस से अमेरिका के ब्रूक्स चिड़ियाघर में एक बाघ की मौत हो गई थी। बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, पशु चिकित्सकों को संदेह है कि पवनसा गांव के बंदर निमोनिया के शिकार हो सकते हैं।
Published: undefined
आईवीआरआई के सूत्रों के मुताबिक, शुरूआती परीक्षणों से पता चलता है कि मृत बंदरों में लिवर और किडनी में संक्रमण था। उन्होंने इसके लिए दूषित पानी के सेवन को जिम्मेदार ठहराया। पानी में शायद कीटनाशकों का उपयोग कृषि के लिए किसानों द्वारा किया गया था। एक पशु चिकित्सक, प्रकाश नीर ने कहा कि बंदरों ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया होगा। उन्होंने कहा कि मृत बंदरों के फेफड़े सूजे हुए थे और उनके शरीर के तापमान से पता चला कि उन्हें तेज बुखार था।
Published: undefined
इससे पहले मध्य प्रदेश में एक बाघ की मरने की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक, बाघ को बुखार और फेफड़ों में संक्रमण था।
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघ कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके साथ ही एक कर्मचारी से उसे कोरोना संक्रमण होने की खबर है। इसके अलावा न्यूयार्क में ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकन शेरों में सूखी खांसी के लक्षण मिल चुके हैं। इसे देखते हुए भारत में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका के न्यूयार्क शहर के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघ कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके साथ ही एक कर्मचारी से उसे कोरोना संक्रमण होने की खबर है। इसके अलावा न्यूयार्क में ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकन शेरों में सूखी खांसी के लक्षण मिल चुके हैं। इसे देखते हुए भारत में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे के भीतर 773 मामले आए सामने, 35 की मौत, जानें राज्यों में कैसे हैं हालात
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined