हालात

बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में बढ़ी सरगर्मी, जोर आजमाइश में जुटी राजनीतिक पार्टियां

बिहार में लोकसभा की 40 जबकि विधानसभा की 243 सीटें हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में और विधान सभा चुनाव 2025 में होना संभावित है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस चुनाव का लाभ आगामी चुनाव में उठाने के लिए राजनीतिक दल लगे हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राज्य की सरगर्मी बढ़ गई है। यह चुनाव बेशक दलीय आधार पर नहीं होगा, लेकिन परोक्ष रूप से राजनीतिक दलों की सक्रियता देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि पार्टियां अपने समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएगी। बिहार में लोकसभा की 40 जबकि विधानसभा की 243 सीटें हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में तथा विधान सभा चुनाव 2025 में होना संभावित है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस चुनाव का लाभ आगामी चुनाव में उठाने के लिए राजनीतिक दल लगे हुए हैं।

निर्वाचन आयोग ने 224 नगरपालिकाओं में दो चरण में मतदान कराने की अधिसूचना जारी की है। पिछली बार सर्वाधिक नगर निकायों पर बीजेपी समर्थित महापौर और उप महापौर ने जीत हासिल की थी। इस बार का परिदृश्य बदला नजर आ रहा है।

Published: undefined

राज्य में आरजेडी के साथ जेडीयू के गठबंधन के कारण सत्ता पक्ष की भी स्थिति पहले की तुलना में मजबूत दिख रही है। वहीं बीजेपी अकेले पड़ गई है। वैसे शहर में बीजेपी के दबदबा को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि ज्यादातर निकायों में बीजेपी बनाम महागठबंधन की जोर-आजमाइश हो सकती है।

दोनो गठबंधनों में शामिल दलों के बड़े नेता प्रयास करेंगे कि कम से कम सभी बड़े शहर यानी नगर निगमों पर उनकी पसंद के महापौर, उप महापौर काबिज हों, इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हो गयी है ।

Published: undefined

पटना नगर निगम का क्षेत्र शहर के तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करता है। यहां महापौर की सीट सामान्य महिला जबकि उप महापौर सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। निवर्तमान मेयर सीता साहू बीजेपी से जुड़ी हैं, उनकी दोबारा दावेदारी होने पर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस मिल कर किसी एक उम्मीदवार को समर्थन कर सकते हैं। ऐसे में दलीय आधार पर मतदाताओं की गोलबंदी तय है। दलीय निष्ठा के आधार पर क्षेत्रीय नेताओं की भी बड़ी भूमिका होगी।

Published: undefined

बीजेपी जहां शहरी इलाकों में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहती है, महागठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद जनसमर्थन को बढ़ाने की कोशिश में है। एक ही दल के समर्थित उम्मीदवारों की दावेदारी के बाद मान मनौव्वल का भी काम जारी है। वैसे, जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा और सरगर्मी बढ़ेगी।

Published: undefined

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगर निकायों में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। दो चरणों मे 224 नगर निकायों में चुनाव होगा।

पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण वाले क्षेत्रों में मतगणना 12 अक्टूबर को होगी तथा दूसरे चरण की गणना 22 अक्टूबर को होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined