जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की है। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज 2000 विमानों की मदद से पाकिस्तान के बालकोट में 1000 किलो बमबारी की है। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वायुसेना की इस कार्रवाई पर शहीदों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। और उन्होंने कहा कि आज सुकून मिला है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार से यही उम्मीद थी।
Published: 26 Feb 2019, 5:39 PM IST
पुलवामा हमले में शहीद होने वाले मेरठ के अजय कुमार के पिता ने इस एयर स्ट्राइक को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कहा कि कब तक हमारे जवाने अपनी जान देते रहेंगे। यह एयर स्ट्राइक बहुत पहले हो जाना चाहिए था। शहीद अजय की पत्नी प्रियंका ने इस ऑपरेशन को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि बताया। कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का यही सबसे सही समय है।
Published: 26 Feb 2019, 5:39 PM IST
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान विजय मौर्या के भाई ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि यह (नियंत्रण रेखा के पार आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प पर आईएएफ का हमला) हुआ, लेकिन हम चाहते हैं कि पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा जाए, ताकि जैश-ए-मोहम्मद जैसा कोई आतंकवादी गुट हम पर दोबारा हमला करने की जुर्रत न कर पाए।”
शहीद हुए जयपुर के शाहपुरा के लाल रोहिताश लांबा के भाई जितेंद्र लांबा ने कहा कि आज भारत ने पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक की है उसके लिए मैं और मेरा परिवार काफी खुश है। आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए। पाकिस्तान ऐसा करारा जवाब मिलते रहना चाहिए।
वाराणसी के चौबेपुर में शहीद जवान रमेश यादव का परिवार भी बेहद खुश है। शहीद की मां ने भारतीय वायुसेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक-एक आतंकी को खोज कर मारा जाये।
पंजाब के मोगा जिले के शहीद जैमल सिंह के परिवार ने भी खुशी जाहिर की है। शहीद जैमल सिंह के पिता जसवंत सिंह ने कहा कि आज उनके बेटे और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है।
Published: 26 Feb 2019, 5:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Feb 2019, 5:39 PM IST