हालात

सड़क के बाद अब रेल ट्रैक जाम करेंगे किसान, 13 मार्च को मजदूरों के साथ निजीकरण के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने आज केएमपी एक्सप्रेसवे की नाकेबंदी करते हुए 5 घंटे के लिए उसे पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। इस चक्का जाम का पास के कई हाईवे पर भी व्यापक असर दिखा। भारी संख्या में गाड़ियां और लोग फंसे रहे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को केएमपी एक्सप्रेसवे और कई हाइवे की सफल नाकेबंदी के बाद किसानों ने अब कॉरपोरेटाइजेशन और निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है, जिसमें 13 मार्च को रेल ट्रैक जाम किया जाएगा।

Published: undefined

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि कॉरपोरेटाइजेशन और निजीकरण के खिलाफ 13 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसमें किसान और मजदूर रेलवे लाइनों को जाम करेंगे और वहीं पर आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के प्रवक्ता दर्शन पाल ने कहा, "यह किसानों के चल रहे विरोध को तेज करने के लिए हमारा अगला कदम है।"

Published: undefined

दर्शन पाल आज कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर मौजूद थे, जिसे शनिवार को हजारों किसानों द्वारा तीन नए कृषि कानून के विरोध में ब्लॉक किया गया था। किसा न नेता दर्शन पाल ने इंटरनेट शटडॉउन, सरकार की सख्ती इत्यादि मुद्दे पर कहा, "हम क्या कर सकते हैं अगर ऐसी चीजें हमारे साथ होती हैं। हम केवल इस बाबत एहतियात बरत सकते हैं कि कोई विरोधी तत्व हमारे आंदोलन में घुसपैठ नहीं करे।"

Published: undefined

बता दें कि केंद्र के विवादित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के 100वें दिन आज किसानों ने 135 किमी लंबे केएमपी एक्सप्रेसवे को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अवरुद्ध रखा था। एक्सप्रेसवे के अलावा इससे जुड़ने वाले कई हाइवे को भी किसानों ने अवरुद्ध कर दिया था। किसानों की इस बंदी का व्यापक असर देखा गया। शांतिपूर्वक 5 घंटे प्रदर्शन के बाद किसान एक्सप्रेसवे और तमाम हाइवे से हट गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया