जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और उनके मंत्रियों की गीदड़ भभकी के बाद अब पाकिस्तानी सेन प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत से युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आखिरी गोली तक जंग लड़ेगा।
Published: 06 Sep 2019, 4:59 PM IST
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर आज जल रहा है और हम आखिरी गोली, आखिरी सांस तक लड़ेंगे। पाकिस्तानी सेना इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन हमें अमन की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी जनता भारत की हिंदूवादी सरकार और वहां की सेना के जुल्मों का शिकार हो रही है। घाटी में भारत समर्थित आतंकवाद है। कश्मीर पाकिस्तान के पूरा होने का एक अधूरा एजेंडा है और यह तब ऐसा तक रहेगा, जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विवाद हल नहीं हो जाता।’’
Published: 06 Sep 2019, 4:59 PM IST
बता दें कि पाक पीएम इमरान खान की कैबिनेट में रेल मंत्री शेख रशीद ने एक सेमिनार में कहा था, “मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं।” शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा।
इसे भी पढ़ें: युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान पर नहीं बचे बिल चुकाने तक के पैसे, प्रधानमंत्री सचिवालय को मिला बिजली काटने का नोटिस
Published: 06 Sep 2019, 4:59 PM IST
इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की बौखलाहट खुलकर सामने आई थी। इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि दोनों देशों के पास न्यूक्लियर हथियार हैं और कश्मीर के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: मोदी-ट्रम्प की मुलाकात से बौखलाए इमरान खान, न्यूक्लियर हथियारों का नाम लेकर कहा-हम किसी भी हद तक जाएंगे
Published: 06 Sep 2019, 4:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Sep 2019, 4:59 PM IST