समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात करने के बाद जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आजम खान के साथ अन्याय कर रही है। उनके परिवार को भी परेशान किया जा रहा है। यह पूरी तरह से अमानवीय है।
Published: undefined
दरअसल, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अचानक सीतापुर जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आजम खान को न्याय जरूर मिलेगा। समय बदलता है। समय बड़ा बलवान होता है। आजम खान के साथ न्याय होगा।
Published: undefined
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि झूठे मुकदमे लगाने में भारतीय जनता पार्टी ब्रह्मांड में रिकॉर्ड बनाने जा रही है, लेकिन, अंत में जीत सच्चाई की होती है। जनता बीजेपी को हराने जा रही है। इसलिए, हम ने नारा दिया है कि 'अबकी बार, चार सौ हार।' जनता इंतजार कर रही है कि वोट डालने का मौका मिल जाए। मुख्यमंत्री को जेल भेजने से, न्यूज़ को कंट्रोल करने से इनकी जीत होने वाली नहीं है।"
Published: undefined
अखिलेश यादव की जेल में आजम खान से मुलाकात को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि आजम खान की सहमति मिलने के बाद ही रामपुर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर मुहर लगेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined