हालात

चुनाव नतीजों के बाद MVA अपने सभी निर्वाचित विधायकों को एक साथ रखेगा, संजय राउत ने बताई पूरी रणनीति

राउत ने आशंका जताई कि विपक्षी गठबंधन को बहुमत होने की स्थिति में भी बीजेपी राज्यपाल कार्यालय के माध्यम से एमवीए को सरकार बनाने से रोकने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी देरी के फैसला लेंगे, वरना बीजेपी बेरहमी से सत्ता हड़पने की कोशिश करेगी।

चुनाव नतीजों के बाद MVA अपने सभी निर्वाचित विधायकों को एक साथ रखेगा, संजय राउत ने बताई पूरी रणनीति
चुनाव नतीजों के बाद MVA अपने सभी निर्वाचित विधायकों को एक साथ रखेगा, संजय राउत ने बताई पूरी रणनीति फोटोः PTI

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मुंबई में एक साथ रखने का फैसला किया है। इस कदम का मकसद सरकार गठन के पहले किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त के प्रयास को नाकाम करना है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार को होगी। राउत ने भरोसा जताया कि एमवीए चुनाव में 160 सीट जीतेगा।

Published: undefined

संजय राउत ने कहा कि एमवीए नेताओं ने गुरुवार को बैठक की और हर सीट का आकलन किया। इनमें राउत, उनकी पार्टी के सहयोगी अनिल देसाई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता सतेज पाटिल और बालासाहेब थोराट शामिल थे।संजय राउत ने कहा, ‘‘हमने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मुंबई लाने का फैसला किया है। नए विधायकों के पास मुंबई में रहने का कोई इंतजाम नहीं होता है। इसलिए हमने उनके लिए एक साथ रहने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।’’

Published: undefined

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों, जिनके जीतने की प्रबल संभावना है, ने विपक्षी गठबंधन का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की है। राउत ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद के लिए कोई फॉर्मूला नहीं है। हर कोई सरकार का नेता चुनेगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी ताकत एमवीए को महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने से नहीं रोक सकती और शीर्ष पद पर निर्णय केवल महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा।

Published: undefined

संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा मिलकर तय किया जाएगा। राउत ने आशंका जताई कि विपक्षी गठबंधन को बहुमत होने की स्थिति में भी बीजेपी राज्यपाल कार्यालय के माध्यम से एमवीए को सरकार बनाने से रोकने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम बिना किसी देरी के फैसला लेंगे, वरना बीजेपी बेरहमी से सत्ता हड़पने की कोशिश करेगी।’’ महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। विपक्षी दलों को आशंका है कि अगर तब तक नई सरकार नहीं बनी तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया