महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के बाद देश के कई हिस्सों में नक्सलियों का आतंक जारी है। अब बिहार के गया में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला। यहां के बाराचट्टी में नक्सलियों ने चार जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है। रोड बनाने के काम में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा था।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब 12 बजे नक्सली संगठन एमसीसी के करीब तीस नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने कैंप में सो रहे जेसीबी के ड्राइवर को पीटा। इसके बाद जेसीबी समेत सड़क निर्माण में काम आने वाली चार गाड़ियों को तेल छिड़कर जला दिया।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सिलयों ने पुलिस की दो गाड़ियों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया था। इस धमाके में 15 जवानों समेत 16 लोगों की जान चली गई थी। गुरूवार को गढ़चिरौली में नक्सली हमले वाली जगह पर डीजीपी, आईजी और एसपी पहुंचे। यहां मौके का मुआयना किया।
Published: undefined
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार देर रात सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक, मुखबिर का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने इन दोनों को तेजधार हथियार से मार दिया। मरने वालों की पहचान पोडियम मुता और कोको लच्छू के रूप में हुआ है। यह घटना जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के करिगुण्डम गांव में बताई जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined