हालात

इंदौर में फर्जी अधिकारियों की बाढ़, नकली जज, नकली एसडीएम के बाद अब नकली क्राइम ब्रांच अफसर गिरफ्तार

इंदौर के एक व्यक्ति की पत्नी और बच्चा लापता हो गया था, इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो एक ठग पवन ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर उससे संपर्क किया। उसके बाद उसने पीड़ित गिरीश को धोखा देकर एक लाख रुपये और घर की रजिस्ट्री के कागजात हथिया लिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर इन दिनों फर्जी अफसरों के कारण चर्चा में है। पहले नकली एसडीएम, नकली जज पकड़े गए, अब क्राइम ब्रांच का फर्जी अफसर पुलिस की गिरफ्त में आया है। ताजा मामला क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर एक पीड़ित को ठगने से जुड़ा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम पवन उर्फ पृथ्वीराज बताया जा रहा है, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर एक पीड़ित को ठगने की कोशिश की।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की पत्नी और बच्चा लापता हो गया था, इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो एक ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर उससे संपर्क किया। उसके बाद पवन ने पीड़ित व्यक्ति गिरीश को धोखा देकर एक लाख रुपये और घर की रजिस्ट्री के कागजात हथिया लिए।

Published: undefined

हालांकि, पीड़ित गिरीश ने अपने साथ हुई ठगी के बवजूद हिम्मत दिखाई और पुलिस तक पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि कैसे पवन अपने को क्राइम ब्रांच का अफसर बताता है और कैसे उसने अपनी अफसरी का झंसा देकर उसके साथ ठगी की। जब यह तय हो गया कि पवन ठगी कर रहा है तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Published: undefined

इससे पहले इंदौर में पुलिस ने एक फर्जी एसडीएम को पकड़ा था। नीलम पाराशर नाम की इस महिला ने राज्यपाल के नाम की चिट्ठी खुद टाइप कर अपने को पदस्थ कर लिया था। इसी तरह खुद को देवास कोर्ट का जज बताकर धौंस देने वाले शातिर बदमाश ने अपने घर में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की तस्वीर लगा रखी थी और वह इंदौर के होटल और पबों की पार्टियों में जाता था और संचालकों को भी धमकाता था। इसी तरह इंदौर में ही पाकिस्तान के कराची से डॉक्टर की डिग्री लेने वाली एक महिला को फर्जी मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने के आरोप में पकड़ा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined