बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ईडी की छापेमारी के बाद जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है और आज पेश होने के लिए कहा है। लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की ओर से इससे पहले भी तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को समन जारी किया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।
Published: 11 Mar 2023, 10:56 AM IST
इससे पहले ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली, और पटना समेत करीब 15 जगहों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी तेजस्वी यादव और लालू यादव की बेटियों के घर के अलावा अन्य आरजेडी नेताओं के घरों पर भी कई गई थी।
Published: 11 Mar 2023, 10:56 AM IST
सीबीआई के मुताबिक, लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी थी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा ली थी। सीबीआई का कहना है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नगद में चुकाई गई।
Published: 11 Mar 2023, 10:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Mar 2023, 10:56 AM IST