इन दिनों हैकर्स के निशाने पर आए भारत में एक और बड़ा साइबर अटैक हुआ है। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के सर्वर में भीषण सेंधमारी और फिर जलशक्ति मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद अब भारतीय रेलवे की ऑनलाइन सेवा प्रदाता कंपनी आईआरसीटीसी पर साइबर अटैक की खबर है। चर्चा है कि इस साइबर हमले में रेलवे से यात्रा करने वाले करीब 3 करोड़ यात्रियों का डाटा चोरी हो गया है।
Published: undefined
हालांकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा देने वाली सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी ने इस डेटा चोरी की खबर पर सफाई देते हुए कहा है कि उसके सर्वर से डेटा लीक नहीं हुआ है, बाकी वह जांच कर रही है। इस मामले में रेलवे ने भी बयान में कहा है कि डेटा उल्लंघन पर आगे की जांच आईआरसीटीसी द्वारा की जा रही है। सभी आईआरसीटीसी व्यापार भागीदारों को तुरंत जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या उनके यहां से कोई डेटा लीक हो रहा है या नहीं और आईआरसीटीसी को किए गए सुधारात्मक उपायों के साथ परिणामों से अवगत कराएं।
Published: undefined
गौरतलब है कि बिजनेस अखबार मिंट में छपी खबर के मुताबिक एक हैकर फोरम ने 27 दिसंबर को आईआऱसीटीसी पर इस साइबर अटैक को अंजाम दिया। खबर के अनुसार हैकर फोरम की असली पहचान सामने नहीं आई है लेकिन इसे ‘शैडो हैकर’ के नाम से जाना जाता है। आरोप है कि वह हैकर फोरम 3 करोड़ यात्रियों के डेटा को डार्क वेब पर बेच रहा है।
खबर में दावा किया गया है कि हैकर ग्रुप ने कहा है कि उसके पास भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटी से टिकट बुक कराने वाले तीन करोड़ लोगों के ईमेल और मोबाइल नंबर समेत कई निजी जानकारियां हैं। साथ ही हैकर ग्रुप ने यह भी दावा किया है कि उसने कई सरकारी विभागों के आधिकारिक ईमेल अकाउंट्स भी चुराए हैं।
Published: undefined
खबर के मुताबिक जिन यात्रियों का डेटा आईआऱसीटीसी से चुराया गया है, उसमें उनकी ईमेल आईडी, लिंग, उम्र और फोन नंबर आदि से जुड़ी तमाम जानकारी शामिल हैं। हालांकि आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर कहा है कि इस संबंध में डेटा के नमूने का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि ये आईआरसीटीसी की ऐप के हिस्ट्री से मैच नहीं होता है। संभावित डाटा लीक आईआरसीटीसी के सर्वर से नहीं हुआ है। इस मामले में जांच जारी है। इस जांच के साथ-साथ आईआरसीटीसी सभी सुधारात्मक कदम भी उठा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined