2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फरवरी के महीने में पेश किए गए अपने अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने जोरशोर से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का ऐलान किया था। इस योजना की तीसरी किस्त का वितरण 1 अगस्त से मोदी सरकार ने शुरू कर दिया है। इसे लेकर ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की आधिकारिक वेबसाइट पर आकंड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुतबाकि, 16 सितंबर तक तीसरी किस्त के तहत 13 राज्यों के 1,25,92,033 किसानों में से एक भी किसान को पैसे का भुगतान नहीं किया गया है। अभी तक सिर्फ 94,88,363 किसानों के खाते में भुगतान किया गया है। यह राशि 23 राज्यों के किसानों के खाते में ही ट्रांसफर हुई है।
Published: undefined
जिन 13 राज्यों के एक भी किसान को योजना की तीसरी किस्त के तहत भुगतान नहीं किया गया है, उसमें से 4 राज्य ऐसे हैं जहां पर बीजेपी या उसके समर्थन की सरकार है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत पंजीकृत 1.70 करोड़ किसानों में से किसी भी किसान को तीसरी किस्त नहीं मिली है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, गोवा और मेघालय के किसानों की भी तिसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। जिन राज्यों के एक भी किसान को तीसरी किस्त नहीं मिली है, उनमें पांच केंद्र शासित, दो कांग्रेस शासित और दो में दूसरी पार्टियों की सरकार है।
Published: undefined
किसानों को तीसरी किस्त के तहत 2 हजार रुपये दिया जाना है। योजना के तहत किसानों को 1 साल में तीन समान किस्तों में 6 हजार रुपये दिया जान है। केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना को 1 दिसंबर, 2018 से लागू किया था। दिसंबर से मार्च महीने के बीच पहली किस्त, अप्रैल से जुलाई महीने के के बीच दूसरी किस्त और अगस्त से नवंबर महीने के बीच तीसरी किस्त का भुगतान किसानों को किया जाना बाकी है। वहीं दिल्ली और सिक्किम के किसानों को अभी तक एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। दिल्ली से 10,633 और सिक्किम से 3063 किसानों का पंजीकरण हुआ है।
Published: undefined
जहां 46 दिन बीत जाने के बाद योजना के तहत एक करोड़ किसानों को तीसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा सका है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3 करोड़ 83 लाख ऐसे किसान भी हैं, जिनके खाते में दूसरी किस्त के तहत 2 हजार रुपये का भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना में अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा किसानों का पंजीकरण हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined