कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जिस समय उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया था तो उनके फैसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की आंखों में आंसू आ गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि उनके इस फैसले पर आडवाणी जी ने मुझे नहीं रोका, बल्कि मेरी नई राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले भावुक होकर उन्होंने मुझे आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जमाने का जिक्र करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी जी और आज के समय में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है। उस वक्त देश में लोकतंत्र था, लेकिन आज तानाशाही का माहौल है। आज बीजेपी अपने वरिष्ठ और बुजुर्ग नेताओं के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है। आडवाणी जी बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्हें ही गांधीनगर सीट से टिकट नहीं दिया गया।’’
Published: undefined
इसके अलावा बीजेपी द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी का टिकट काटे जाने वाली बात पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि आडवाणी जी को सबसे ज्यादा दुख इस बात का था कि टिकट काटने के बारे में उन्हें बताया तक नहीं गया था। बॉलीवुड की शॉटगन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता ने कहा, ‘बीजेपी मुझे हमेशा अपने इशारों पर चलाना चाहती थी। जब पार्टी बैठने को कहे तो मैं बैठ जाऊं और जब खड़ा होने को कहे तो मैं खड़ा हो जाऊं, लेकिन मैं उनके सामने कभी नहीं झुकुंगा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर हिंदुस्तानी देशभक्त है। अगर पीएम मोदी से बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर बात करें तो वह पुलवामा की याद दिलाने लगते हैं। जनता के असल मुद्दों को मोदी जी हमेशा नजरअंदाज करते हैं। शत्रु ने यह भी कहा कि मोदी 23 मई के बाद पीएम नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी ने उन्हें एक्सपायरी पीएम कहा है, जो सही है। चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें झोला उठाकर ही जाना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined