हालात

डीयू में दूसरी कट ऑफ लिस्ट के दाखिले कल से शुरु होंगे, 16 को आएगी तीसरी लिस्ट, जरूरत पड़ने पर बढ़ेंगी सीटें

दिल्ली विश्वविद्यासय में दूसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिले कल यानी सोमवार 11 अक्टूबर से शुरु होंगे। इसके अलावा तीसरी कट ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी होगी। विश्वविद्यालय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस बार यूनिवर्सिटी में सीटें बढ़ाई जा सकती हैं।

Getty Images
Getty Images Hindustan Times

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी कट ऑफ लिस्ट शनिवार 9 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 11 अक्टूबर से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले शुरू होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में यह दाखिले 14 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में यदि कोई छात्र पहली लिस्ट के आधार पर प्रवेश ले चुका है और अब दूसरी लिस्ट के बाद अपना कोर्स या कॉलेज बदलना चाहता है तो वह भी दूसरी लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकता है। छात्रों को इसके लिए विश्वविद्यालय को 1,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Published: undefined

दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को दूसरी कटऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई है। तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को आएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को और फिर पांचवीं कटऑफ 8 नवंबर को जारी की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस वर्ष आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार स्पेशल कटऑफ भी जारी की जाएगी।

Published: undefined

दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सिस की लगभग 70 हजार सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि पहली कटऑफ के आधार पर 31,172 सीबीएसई बोर्ड के उम्मीदवार, 2365 केरल बोर्ड ऑफ हायर माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, 1540 हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, 1429 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन के छात्रों और इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 1301 छात्रों को दाखिला मिला है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined