हालात

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने जारी की चेतावनी, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

यमुनोत्री धाम के बाद अब गंगोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार हो गई है। सिर्फ उन गाड़ियों को ही आगे गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए भेजा जाएगा, जो गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास हैं। वहीं, तेलखा से आगे पर्यटकों की गाड़ी को रोक दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 मई को गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं, जिसके बाद यहां पिछले तीन दिनों से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आ चुके हैं।

चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री है, जहां मां गंगा की पूजा होती है। अब गंगोत्री धाम में भी सोमवार को क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद पर्यटकों को रास्ते में ही रोक दिया गया।

Published: undefined

यमुनोत्री धाम के बाद अब गंगोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार हो गई है। सिर्फ उन गाड़ियों को ही आगे गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए भेजा जाएगा, जो गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास हैं। वहीं, तेलखा से आगे पर्यटकों की गाड़ी को रोक दिया गया है।

प्रशासन का कहना है कि गंगोत्री धाम में एक दिन में श्रद्धालुओं की जो क्षमता है, वो 11,000 है। दोपहर के बाद प्रशासन ने गंगोत्री धाम में तेलखा से आने वाले पर्यटकों को रोक दिया। वहीं, उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि जनपद मुख्यालय से सिर्फ दो किलोमीटर दूर तेलखा पर गंगोत्री धाम के पर्यटकों को आगे आने से रोक दिया गया है। जिन श्रद्धालुओं की गाड़ी गंगनानी और हर्षिल घाटी के पास है, आज सिर्फ उन्हीं को आगे गंगोत्री धाम भेजा जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया