हालात

संविधान की प्रस्तावना से हटा दिया गया 'सोशलिस्ट, सेक्युलर' शब्द, अधीर रंजन चौधरी का दावा

मोदी सरकार ने नई संसद में प्रवेश के मौके पर संविधान की जो प्रति सांसदों को दी है, उसकी प्रस्तावना में से 'सोशलिस्ट, सेक्युलर' शब्द को हटा दिया गया है। यह दावा लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने किया है।

मंगलवार को नई संसद भवन की तरफ जाते समय अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति हाथों में उठा रखी थी
मंगलवार को नई संसद भवन की तरफ जाते समय अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति हाथों में उठा रखी थी 

क्या मोदी सरकार संविधान को बदल रही है या बदलने वाली है? यह चर्चा काफी समय से चल रही है। इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि नई संसद में प्रवेश से पहले 19 सितंबर को सभी सांसदों को मोदी सरकार की तरफ से संविधान की जो प्रति दी गई है, उसकी प्रस्तावना में से 'सोशलिस्ट-सेक्युलर' शब्द हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बात को कल ही संसद में उठाने वाले थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

अधीर रंजन चौधरी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह एक खतरनाक बात है।

Published: undefined

उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना में से ऐसे शब्दों को हटाया जाना गंभीर मुद्दा है।

बता दें कि संविधान की प्रस्तावना (इसे उद्देशिका भी कहा जाता है) में लिखा है, "हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उ सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 को एतद्द द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं।"

Published: undefined

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "हमें पता है कि सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्द संविधान में 1976 में संशोधन के जरिए शामिल किए गए थे। और ये शब्द तब से ही संविधान का हिस्सा है। लेकिन इन्हें हटाया नहीं जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे सरकार की मंशा कुछ और है क्योंकि सरकार ने बड़ी चालाकी से इन शब्दों को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि कल जब सभी सांसद पुरानी इमारत से नई इमारत की तरफ रवाना हुए तो अधीर रंजन चौधरी ने संविधान की प्रति उठा रखी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया