हालात

हिंडनबर्ग के झटके के बीच अडानी ग्रुप ने अपना FPO रद्द किया, बोर्ड में निवेशकों का पैसा वापस करने का फैसला

अडानी समूह द्वारा एफपीओ पर वापस कदम खींचने के पीछे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के झटके को ही वजह माना जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। इस रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप की सफाई का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अडानी ग्रुप ने अपना एफपीओ 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी का 20,000 करोड़ रुपए का एफपीओ 27 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हुआ था। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसे कैंसल करने का फैसला लिया है। निवेशकों के पैसे वापस होंगे। कंपनी ने एफपीओ वापस लेने के पीछे बाजार के वर्तमान हालात को वजह बताया है।

Published: undefined

अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज बैठक में अपने ग्राहकों के हित में निर्णय लिया कि इक्विटी शेयरों के 20,000 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ के साथ आंशिक रुप से पेड-अप आधार पर 1 रुपए प्रत्येक के अंकित मूल्य के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को झटके पर झटका लगता जा रहा है। बुधवार को एक ओर जहां देश का बजट पेश हो रहा था, वहीं दूसरी ओर अडानी समूह की नेटवर्थ में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई, जिससे गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़ेंः अरबपतियों की लिस्ट में नंबर दो से 15वें पर पहुंचे गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का झटका जारी

Published: undefined

अडानी समूह द्वारा एफपीओ पर वापस कदम खींचने के पीछे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगे झटके को ही वजह माना जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। इस रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप की सफाई का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है। फिलहाल उन्हें कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 13.1 अरब डॉलर की कमी आई है और अब उनकी कुल संपत्ति महज 75.1 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि कंपनी ने एफपीओ वापस लेने के पीछे बाजार के वर्तमान हालात को वजह बताया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया