देश में बढ़ते मॉब लिंचिंग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में भीड़ की हिंसा के बढ़ते मामलों पर ‘कठोर वास्तविकता से हमारा मुंह मोड़ना’ कठिन है। उन्होंने मॉब लिंचिंग को महामारी करार दिया है। उन्होंने 49 हस्तियों द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए खत की प्रशंसा करते हुए मॉब लिंचिंग पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए एक मजबूत कानून की आवश्यकता है।
Published: undefined
एएनआई के मुताबिक स्वरा ने कहा, “मॉब लिंचिंग देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बनती जा रही है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बढ़ती जा रही घटनाओं को हम नजरअंदाज कर सकते हैं या इससे मुंह मोड़ सकते हैं। यह मॉब लिंचिंग एक महामारी बन चुकी है जो फैले ही जा रही है।”
Published: undefined
गुरुवार को गायक, लेखक और फिल्म निर्माताओं ने पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग को लेकर खत लिखा था। इस पर स्वरा भास्कर ने कहा, “ये अच्छा है कि ये सभी पीएम मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह देश में किसी ‘ट्रेजिक इवेंट’ से कम नहीं।”
Published: undefined
स्वरा भास्कर ने पीएम मोदी को पत्र लिखने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ये सभी मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं और पीएम को इस खत के जरिए बता रहे हैं कि देश में क्या कुछ हो रहा है। मैं पिछले 3 से 4 सालों से इस मुद्दे पर गंभीरता से बात करने की कोशिश करती रही हूं। इसके लिए मैंने ‘मानव सुरक्षा कानून’ से भी बात की। लेकिन अब स्थिति और भी भयानक हो गई है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही हैं। इस बीच इस मुद्दे को लेकर 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा। इस खत में मॉब लिंचिंग की घटना का जिक्र किया गया है।
इसे भी पढ़ें: श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप समेत बॉलीवुड के 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- मॉब लिंचिंग पर लगे रोक
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined