आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट मामले में मुंबई में ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आज अभिनेता-निर्माता अरबाज खान से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में अरबाज खान ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने आईपीएल मैचों में सट्टे लगाए थे, जिसमें उन्हें 2.75 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ था। इससे पहले ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उन्हें शुक्रवार यानी 1 मई को जांच के सिलसिले में समन भेजा था।
Published: 02 Jun 2018, 2:24 PM IST
बीते 15 मई को पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 29 मई को सोनू जालान नाम के सट्टेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब सोनू जालान से पूछताछ की तो उसने बताया कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अलग-अलग नामों से आईपीएल सट्टे में पैसा लगाती हैं। पुलिस को जांच के दौरान जालान और अरबाज के बीच संबंधों का पता चला था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पुलिस को शक है कि सोनू जालान के रैकेट के जरिए ही अरबाज खान ने आईपीएल मैचों में मोटी रकम का सट्टा लगाया था। सोनू जालान को देश के शीर्ष सटोरियों में गिना जाता है।
Published: 02 Jun 2018, 2:24 PM IST
एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रमुख इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के मुताबिक अरबाज खान और सटोरिये सोनू जालान के बीच बीच संबंधों से जुड़ा एक अहम सबूत हाथ लगा है। पुलिस को जालान के मोबाइल से अरबाज खान के साथ तस्वीरें मिली हैं, और यही वजह है कि उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। ठाणे पुलिस के अनुसार, सट्टेबाजी के मामले की जांच करीब 6 साल से चल रही है। इसमें अब तक करीब 600 करोड़ रुपये लगाए जाने का पुलिस को शक है।
ठाणे पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए जाने से पहले अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सलमान खान की लीगल टीम इस मामले में अरबाज खान को कानूनी सहायता मुहैया कराएगी।
वहीं अरबाज खान पर लगे आरोपों पर पिता सलीम खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप अरबाज खान पर लगे हैं वे सब बेबुनियाद हैं।
Published: 02 Jun 2018, 2:24 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jun 2018, 2:24 PM IST