देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बेहद तेजी से बढ़ता रहा है। देश में हर दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आंकड़े सामने आ रहे हैं वह काफी चिंताजनक है। आंकड़ों के मुताबिक, देश के आठ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 725,991 हो गई है। इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या 707,267 थी जो आज यानी गुरुवार को 18724 से बढ़कर सवा सात लाख के पार पहुंच गई है।
Published: undefined
देश में सिर्फ अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम, राजस्थान, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं, जबकि बाकी 27 राज्यों और कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 75760 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में कुल कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गई है।
Published: undefined
देश में 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 1023 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 60472 हो गई है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 252,3771 हो गई है, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 725,991 पर पहुंच गए हैं।
कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,18,711 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,72,873 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,22,427 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 23,089 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: undefined
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,97,261 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,362 सक्रिय केस हैं और 3,38,060 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,839 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,82,469 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 92,208 मामले सक्रिय हैं और 2,86,720 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,541 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined